मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष सिर्फ निर्माण कार्य ही नही कराते उसके रख रखाव का निरीक्षण भी करते है
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर क्षेत्र में विकास कार्यो का सिर्फ निर्माण ही नही कराते बल्कि समय समय पर वार्डो में पहुचकर जनमानस से जुड़ी विकास कार्यो के साफ सफाई और उसके रख रखाव का निरीक्षण भी किया करते है , आज नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल पालिका के अधिकारियों को साथ लेकर बिना बताए नगर के गैबी घाट चेतगंज वार्ड मे पहुचे , जहा पर पानी और साफ -सफाई के साथ जनता के लिए बने शौचालय के साफ सफाई का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल साथ मे जलकल अभियन्ता सुधीर वर्मा , अवर अभियन्ता जटा पटेल , सत्तमी निषाद , रोहित जायसवाल के साथ तमाम अन्य लोग मौजूद रहे ,