मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने शहीद उद्यान पार्क में शहीदों की प्रतिमाओं की धुलाई कर उंन्हे नमन किया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज सुबह भाजपा के तमामं कार्यकर्ताओं के साथ नगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान पार्क में पहुचकर आज़ादी के 75वे वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के तहत शहीदों की प्रतिमाओं की धुलाई कर साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया , पार्क में शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उंन्हे याद किया , नपाध्यक्ष ने वहा मौजूद तमाम लोगों को बताया कि शहीद उद्यान पार्क में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं और स्मारक स्थल को देखकर हमारे अन्दर देश प्रेम भावना और मजबूत होती है , देश आजादी में चंद्रशेखर आजाद , भगत सिंह , जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान और शौर्य के कारण ही भारत अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद हुआ , देश को स्वंतत्र कराने के लिये इन क्रांतिकारियों ने अपने घर-परिवार को छोड़कर देश के लिये शहीद हो गये , देश अपनी आज़ादी का 75वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मना रहा है , युवा पीढी को इन क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करके इनके ऐतिहासिक जीवन को याद रखना होगा , आज पालिका अध्यक्ष ने क्रांतिकारियों को याद करते हुये स्मारक स्थल और शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई धुलाई कर श्रमदान किया , उन्होंने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव आज इन्ही क्रांतिकारियों की देन हैं , इस मौके पर नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता , के साथ तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ,