मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड की जनता से किये हर वादे को निभाया आज भी शिलान्यास का दौर जारी
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान नगर क्षेत्र के 38 वार्डो की जनता से किये हर वादे को पूरा किया , अपने कार्यकाल के आखरी समय मे अपने वादे को निभाते हुए , आज भी उन्होंने चार सीसी रोड और एक सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास कर अमली जामा पहना दिया , उन्होंने कहा जनहित मे जनता ने जो मांगा उसे पूरा किया , पालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल के आखरी समय पर जनता से किये वादों बीते 15 दिनों में तूफानी शिलान्यास किया , अभी कुछ दिन पहले ही दो जगहों से नगर में विकास को लेकर 53 कार्यो का ताबड़तोड़ शिलान्यास किया था , आज पुनः पांच कार्यो का शिलान्यास किया , उन्होंने कहा कि पo दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के अंर्तगत एक करोड़ पचास लाख रुपयो से नगर के विभिन्न वार्डो में खराब सड़के बनेगी , तो वही स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत महन्त शिवाला स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में विद्यार्थियों के लिये पांच सीटर सार्वजनिक शौचालय बनेगा , आगे उन्होंने कहा कि जनता का सेवक हु , आगे भी रहूंगा , मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं , पालिका के अधिकारियों के साथ नगर के विभिन्न वार्डो में तूफानी दौरा करते हुए , कई वार्डो में पहुचे , जहा चार वार्डो में उन्होंने सीसी सड़को और एक सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास विधि-विधान से पूजन-अर्चन और नारियल फोड़कर किया , 1- पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के अंर्तगत बल्ली के अड्डा से राजकीय कन्या विद्यालय के मोड़ तक , 2- लालडिग्गी पालिका कार्यालय से कोहरान गली के सामने तक , 3- भाजपा कार्यालय से पीछे से होते हुये सेंट मेरिज स्कूल तक , 4- बरौंधा कचार में डीपी सिंह के मकान तक , इन सभी स्थानो पर सीसी सड़क निर्माण के साथ नाली ढक्कन और इंटरलॉकिंग जैसे कार्य कराये जाएंगे , नपाध्यक्ष ने नगर में विकास को लेकर अभी कुछ दिनों पहले ही दो चरणों मे 15वे वित्त योजनान्तर्गत के अंतर्गत 53 कार्यो का शिलान्यास किया था , इन सभी जगहों का कार्य एक महीनों में ही कार्य पूरा करा दिया जाएगा , जिसके लिए अधिकारियों को उन्होंने आदेशित कर दिया है , उन्होंने कहा जनता का सेवक हु , जनता के प्रति समर्पित हु , जो कहा उसे पूरा किया , आगे भी जो कहेंगे उसे पूरा करेंगे , इस मौके पर कई वार्डो के सभासद सहित भाजपा के तमाम लोगो के साथ पालिका के अधिकारीगण मौजूद रहे ,