मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने नगर क्षेत्र को दिया 10 पार्कों का सौगात आज महावीर पार्क का किया लोकार्पण
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान नगर क्षेत्र को 10 पार्कों का सौगात दिया , आज नगर पालिका अध्यक्ष ने घुरहूपट्टी वार्ड में नवनिर्मित महावीर पार्क का फीता काटकर लोकार्पण किया , नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में नौ पार्क अमृत योजना के तहत बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है , हम आपको बताते चले कि बीते दिनों नपाध्यक्ष के घुरहूपट्टी वार्ड भ्रमण के दौरान वहा के स्थानीय लोगो ने पार्क बनवाने की मांग किया था , जिसे ध्यान में रखते हुए पालिका अध्यक्ष ने आज दसवें पार्क का भी लोकार्पण कर अवर अभियंता को जल्द से जल्द पार्क का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया , स्थानीय लोगो ने अपनी मांग पूरी होने पर पालिका अध्यक्ष के प्रति अपनी खुशी जाहिर कर धन्यवाद ज्ञापित किया , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि अमृत योजना के तहत दस पार्क बनाये जाने थे , जिसमे से नौ पार्कों का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है , दसवें अटल पार्क का निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है , जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जायेगा , अमृत योजना के अंतर्गत कई पुराने पार्को का सुन्दरीकरण भी किया जा रहा है , महावीर पार्क में पाथवे , स्टोन फ्लोरिंग , ग्रीन स्पेस का विकास डस्टबिन , बेंचेस , चाइल्ड फ्रेंडली इक्विपमेंट , स्टेनलेस स्टील रेलिंग , बाउंड्रीवाल , पुट्टी , पेंटिंग , वृक्षारोपण एवं लाइटिंग आदि का कार्य कराया गया है , नवनिर्मित पार्को में स्थानीय लोगो को सभी सुविधाएं मिलेंगी , पार्को के रख-रखाव की जिम्मेदारी और संरक्षण की जिम्मेदारी स्थानीय लोगो को लेनी होगी , अमृत योजना के अंतर्गत दस पार्कों में नौ पार्कों का निर्माण पूरा कर लिया गया है , इस मौके पर सभासदपति सहित पालिका के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ,