मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने घर घर तिरंगा पहुँचाने के लिए पर्यवेक्षकों को दिया जिम्मेदारी
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज पालिका के प्रधान कार्यालय पर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नगर के 38 हजार घरों तक तिरंगा पहुँचाने को लेकर बैठक में अहम फैसला लिया , नगर क्षेत्र के हर घर तिरंगा पहुचाने के लिए पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपा , पालिका अध्यक्ष ने बताया कि 38 वार्डो में लगभग चालीस हजार झण्डों का वितरण किया जायेगा , हर घर झंडा वितरण सभासद के सहयोग से सफाई नायक द्वारा एक तिरंगा दिया जाएगा , झंडा वितरण करने वाली टीम अपने साथ एक गुल्लक भी लेकर चलेगी , जिसमे आम जनमानस अपनी स्वेक्षा से अनुदान राशि दे सकता है , सरकार की मंशा है कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भागीदार बने , जिसके लिए किसी पर कोई दबाव नही रहेगा , आज़ादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिये नगर के अड़तीस वार्डो में लगभग चालीस हजार झण्डे का वितरण कराया जाएगा , नपाध्यक्ष ने कहा बारह अगस्त तक हर हाल में नगर क्षेत्र में झंडों का वितरण कर दिया जायेगा , झण्डे के एवज में कोई पैसा देने का दबाव नही है , तेरह अगस्त से प्रत्येक घरों एवं प्रतिष्ठानों पर देश की आन बान शान झण्डा फहराता नजर आयेगा , बैठक में अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता , कर निर्धारण अधिकारी अरविन्द कुमार यादव , जल कल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा , नगर अभियंता विपिन मिश्रा , स्वच्छ भारत मिशन संजय सिंह , अवर अभियंता सुनील मौर्या , अवर अभियंता मनोज सोनकर सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ,