मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष की टीम द्वारा 38 वार्डो में दस हजार से ज्यादा झंडा वितरण किया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल की टीम आज नगर पालिका क्षेत्र के सभी 38 वार्डो में हर घर तिरंगा पहुँचाने के लिए सड़को पर निकल पड़ी , यहा तक कि स्वंयम पालिका अध्यक्ष ने भी वार्डो में पैदल घूम घूम कर झंडा वितरण करने का मोर्चा संभाला , जिसकी वजह से आज पालिका के 38 वार्डो में दस हजार से ज्यादा झंडा वितरण किया गया , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल के निर्देश पर सभासदों एवं पर्यवेक्षकों की टीम ने आज नगर के सभी अड़तीस वार्डो में तिरंगा झण्डा वितरण किया , नपाध्यक्ष ने खुद महन्त शिवाला वार्ड में तिरंगा झंडा वितरण की कमान को संभाला , जिसका परिणाम रहा कि सभी अड़तीस वार्डो में दस हजार से ज्यादा झंडों को घर-घर तक पहुँचाया गया , आम जनमानस को तिरंगा झण्डा मिलते ही कई लोगो ने तो टीम के सामने ही अपने छतों पर झण्डा फहरा दिया , टीम द्वारा वार्डो में लेकर गये गुल्लक में लोगो ने अपने इच्छानुसार अनुदान राशि का सहयोग भी दिया , तिरंगा झंडा पाकर लोग बहुत खुश दिखाई पड़े , झंडा वितरण के दौरान नपाध्यक्ष ने कहा कि हर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये टीम द्वारा 10 , 11 और 12 अगस्त की शाम तक सभी अड़तीस वार्डो में लगभग चालीस हजार झण्डा पहुँचा दिया जायेगा , जिसकी शुरुआत आज से सभासदों एवं पर्यवेक्षकों के सहयोग से कर दिया गया है , दोपहर तक सभी वार्डो में दस हजार से भी ज्यादा झंडा घर-घर तक पहुँचाया दिया गया , देश के 75वे वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव को मनाने के लिये पूरा देश एकजुट है , ऐसे मौके पर भाजपा कार्यकर्ता , सभासद के साथ पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ वार्ड के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे ,