मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष का हर घर तिरंगा को लेकर पालिका के सभी वार्डो में बैठकों का दौर जारी
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए हर वार्ड में मोहल्ला समिति की बैठक करते हुए , नगर पालिका के सभी वार्ड में पूरी ताकत झोंकी दिया है , उसी क्रम में आज विन्ध्याचल वार्ड में मोहल्ला समिति की बैठक करते हुए लोगो को तिरंगा वितरण कर लोगों से तिरंगा लगाने के लिए निवेदन किया , हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये सभासद , मोहल्ला समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगो के साथ पालिका अध्यक्ष लगातार बैठक कर रहे है , आज़ादी के 75वे वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंर्तगत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये प्रतिदिन वार्डो में सभासद , मोहल्ला समिति के सदस्यों द्वारा जागरूकता अभियान भी पालिका की ओर से चलाया जा रहा है , नपाध्यक्ष ने विन्ध्याचल वार्ड के लोगो से अपने घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर झण्डे लगाने के लिये निवेदन किया , साथ ही तिरंगा झंडा भी वितरण किया , नपाध्यक्ष ने कहा कि हमारा प्रयास है कि 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराया जाए , ताकि देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ को यादगार बनाया जा सके , कार्यक्रम में वार्ड सभासद के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह , जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी मौजूद रहे ,