मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष का एक और ऐतिहासिक कदम तीन सौ स्ट्रीट लाइट का किया शिलान्यास
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने नगर में विकास कार्यो को लेकर एक और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अमली जामा पहना हुए , नगर क्षेत्र की आउटर सड़कों को जगमगाने के लिए तीन सौ खम्भों के साथ स्ट्रीट लाइट का लगाने का शिलान्यास किया , बताते चले कि ये स्ट्रीट लाइट बरौंधा तिराहे से बसही शेमफोर्ड स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ चौबीस मीटर ऊंचा खम्बा लगाकर उसमें स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा , ताकि रात के अंधेरे में भी मिर्ज़ापुर की सड़के जगमग करती रहे , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल आज दोपहर बथुआ तिराहे पहुँचकर तीन सौ स्ट्रीट लाइट लगाने वाली योजना का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि नगर की सड़को को रौशन करने के लिये पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श पंचायत योजना के अंर्तगत बरौंधा से बसही तक तीन सौ ख़म्बे और स्ट्रीट लाइट लगायी जाएगी , हर बीस मीटर पर एक चौबीस मीटर का खंबा लगाया जायेगा , बरौंधा तिराहे से लेकर बसही शेमफोर्ड स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ लगभग तीन सौ खम्बे और उसमें तीन सौ स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी , उन्होंने कहा कि जनता द्वारा इस रोड पर काफी अंधेरा होने के कारण स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग किया गया था , नेशनल हाई वे होने के कारण प्राधिकरण से स्वीकृति लेने के बाद आज पंडित दींन दयाल उपाध्याय आदर्श पंचायत योजना अंतर्गत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया है , यह कार्य लगभग पैंतालीस दिनों में पूरा करा लिया जायेगा , इस मौके पर कई वार्डो के सभासदो के साथ भाजपा के सैकड़ो पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता और पालिका के अधिकारी लोग मौजूद रहे ,