मिर्ज़ापुर परिवार परामर्श केन्द्र ने 19 बिछड़े दम्पत्तियों को होली पर दिया सौगात आपस मे मिलाया
मिर्ज़ापुर प्रोजेक्ट मिलन महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा 19 बिछड़े दम्पत्तियों को होली पर एक बड़ा सौगात दिया , ये 19 दम्पत्ति किसी न किसी वजहों से अलग अलग रह रहे थे , प्रोजेक्ट मिलन महिला परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों ने दोनो परिवार को आपस मे समझा बुझाकर एक दूसरे के साथ रहने के लिये राजी कर आपस मे मिला दिया , बिछड़े दम्पत्तियों के लिए होली पर इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है , कि टूटा परिवार एक हो गया , जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के बिछड़े 19 दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया , उक्त विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे , परिवार परामर्श केन्द्र काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी महिला उप-निरीक्षक शशि तिवारी , महिला आरक्षी प्रीति चौबे , प्रमोद पाण्डेय तथा सदस्य डा0 कृष्णा सिंह व निर्मला राय मौजूद रही ,