मिर्ज़ापुर न्यायालय ने आज दहेज हत्या के 02 आरोपियो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई
मिर्ज़ापुर जनपद एवं सत्र न्यायालय ने आज दहेज हत्या के 02 आरोपियो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई , साथ ही पांच पांच हजार रुपये अर्थदण्ड भी लगाया , घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जानकारी दिया गया कि 13 जनवरी 2008 को थाना कोतवाली कटरा पर दिनेश सेठ पुत्र संतलाल सेठ निवासी परसठी बजार थाना परसठी जौनपुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी बहन को ससुराल वालों द्वारा हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी , पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था , थाना कोतवाली कटरा पुलिस एवं मॉनीटरिंग/ पैरवी सेल के प्रभावी पैरवी के चलते आज जनपद एवं सत्र न्यायालय द्वारा महिला के हत्या के आरोप में 1- भरत लाल पुत्र पुरूषोत्तम निवासी गैवी घाट , 2-शंकर लाल पुत्र भरत लाल निवासी गैवी घाट थाना कोतवाली कटरा मिर्ज़ापुर को दण्डित करते हुए , आजीवन कारावास व ₹ 05-05 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनायी , अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 01 वर्ष की अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा ,