मिर्ज़ापुर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष लोगो के दुख में शामिल होकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया
मिर्ज़ापुर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज जनपद के अलग अलग विधानसभा क्षेत्र के लोगो के निवास पर पहुचकर उनके दुःख में शामिल होकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , आज सुबह नगर के गणेशगंज वार्ड के भाजपा बूथ प्रमुख एवं पिछड़ा वर्ग के नगर उपाध्यक्ष अभिषेक जायसवाल के पिता का जंगी रोड पर दुर्घटना में मृत्यु का समाचार मिलते ही उनके निवास पर पहुचकर परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदनायें व्यक्त कर ईश्वर से प्रार्थना किया कि शोकाकुल परिवार को शक्ति और संबल प्रदान करें , तो वही दूसरी तरफ ग़ैपुरा मण्डल के ऊचडीह ग्राम मे रमेश चन्द पाण्डेय के निवास पर जाकर आयोजित तेरहवी मे शामिल होते हुए , लालगंज के ग्राम मटियारी शीतला प्रसाद सिंह के यहाँ भी आयोजित तेरहवी मे शामिल हुए , भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह के यहा ग्राम शाहपुर पहुचकर यहाँ भी आयोजित तेरहवी मे शामिल होकर शोक प्रकट किया , तो वही नगर के रोडवेज स्टेशन रोड पर डॉक्टर रवि दुबे के निवास पर पहुचकर तेरहवीं में शामिल होकर शोक प्रकट किया ,