मिर्ज़ापुर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष बीएचयू साउथ कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुचे
मिर्ज़ापुर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल कल देर रात बरकछा के बीएचयू साउथ कैंपस में स्वामी विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी द्वारा आयोजित संगोष्ठी एवं विचार यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुचने पर एबीवीपी के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यातिथि को माल्यापर्ण कर अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया , भाजपा के तेजतर्रार नेता मनोज जायसवाल ने कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर संगोष्ठी का शुभारंभ किया , इस दौरान कैंपस में ही विचार यात्रा निकालकर सभी युवा तरुणाधारी को विवेकानंद जी मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया , इस मौके पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कहा की स्वामी विवेकानन्द की जयंती पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है , उन्होंने विश्वस्तर पर भारत का नाम रौशन करते हुये हिंदू समाज और संस्कृति को सुदृढ़ करने का काम किया था , आप सभी लोगो को विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा ले और उसे अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करे , इस मौके पर प्रांत अध्यक्ष सुचिता त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के मार्गो पर चलने का संदेश दिया और कहा की जीवन में सदैव अथक प्रयास करना चाहिए , जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो क्यों कि अथक प्रयास से ही सफलता मिलती है , इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वी.के मिश्रा ने किया , चीफ प्रॉक्टर मनोज मिश्रा , एबीवीपी नगर अध्यक्ष पीयूष द्विवेदी , कार्यकम संयोजक अतुल गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ,