मिर्ज़ापुर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष ने सोनभद्र से लेकर मिर्ज़ापुर तक में दर्जनों नये जोड़ो को दिया आशीर्वाद
मिर्ज़ापुर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल का आज व्यस्त कार्यक्रम होने की वजह से दोपहर बाद से ही अपने दौरे पर निकल पड़े , सोनभद्र जनपद से लेकर मिर्ज़ापुर जनपद तक दर्जनों शादी समारोह में पहुचकर वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया , राबर्टसगंज के ग्राम लोढी के रहने वाले सूरजबली सिंह के यहा तिलक समारोह में शामिल होकर , सीधा मोहनपुर के रहने वाले हरिओम सिंह के लड़की की शादी में वृन्दावन गार्डेन भरुहना में शामिल होकर आशीर्वाद दिया , तो वही जंगीरोड सेलिब्रेशन बैंक्वेट हाल में रमेश जायसवाल की लड़की के शादी में शामिल हुए , वहा से निकलकर लोहंदी कला स्थित श्रीराम जानकी पेलेस में गंगाराम साहू के यहा लड़के की शादी में शिरकत किया , दुर्गा बाजार के राजकुमार सिंह के यहा तिलक में शामिल होने कोणार्क ग्रैण्ड होटल पहुचे , जगदीश प्रसाद गुप्ता के यहा लड़की की शादी में शामिल होने यशोदा निकुंज महंथ शिवाला पहुचे , रात 12 बजे तक के प्रोग्राम में सतीश चन्द जायसवाल चिकाने टोला के यहा बारात में शामिल होंगे , दिलीप कुमार कसेरा बडा सखौरा के यहा भी बारात करेंगे , कृष्ण दास शर्मा ग्राम धौरुपुर के यहा बारात में पहुचेंगे , उसके बाद कृष्णा पैलेस में शिवकुमार अग्रहरि के यहा बारात में शामिल होंगे , वहा से पूरन कुमार गुप्ता गणेशगंज के यहा बारात में शामिल होने मिलन पैलेस लालडिग्गी पहुचेंगे ,