मिर्ज़ापुर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष ने शादी तिलक से लेकर गृह प्रवेश तक किया तूफानी दौरा
मिर्ज़ापुर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज मिर्ज़ापुर से लेकर सोनभद्र तक के अपने कार्यक्रम का किया तूफानी दौरा , चाहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के परीक्षा पर चर्चा रहा हो या शादी व तिलक समारोह , श्रीराम चरित मानस पाठ से लेकर गृह प्रवेश तक के हर कार्यक्रम में शामिल हुए , निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत नगर के लालडिग्गी लायन्स स्कूल से किया , जहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओ के साथ शामिल होकर मोदी जी के सम्बोधन को सुना , वहा से सीधा राबर्ट्सगंज सोनभद्र मे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी के यहाँ पहुचकर तिलकोत्सव मे शामिल हुए , वापस में सोनभद्र घोरावल मे पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल के यहाँ भी तिलकोत्सव समारोह मे शामिल होकर वापस नगर के डगहर मे अवनी कुमार श्रीवास्तव के यहाँ पहुचकर गृह प्रवेश मे शामिल हुए , वहा से काफिला निकलकर लोहदी में अशोक कुमार मोदनवाल के यहाँ पहुचा जहा लड़की की शादी में शामिल होकर आशीर्वाद दिया , फिर लालडिग्गी के कोहरान बस्ती मे शंकर लाल गुप्ता के यहाँ श्रीराम चरित मानस पाठ व प्रीतिभोज में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर आगे के लिये रवाना होकर ब्रह्मचारी कुंआ उत्सव लान में भाजपा जिला संयोजक जे०पी० पाण्डेय के यहा तिलक में शामिल हुए , पंचतला में अशोक मोदनवाल के यहा लड़की की शादी में पहुचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया , गणेशगंज में उमेश सोनी के यहा तेरही में शामिल होकर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर नगर के सोनवर्षा कृष्णचन्द के यहा पहुचकर लड़के के बारात में भी शामिल होकर हरना की गली में बालमुकुन्द कसेरा के यहा पहुच लड़की की शादी में शामिल होकर आशीर्वाद दिया , इसी तरह कई और भी अन्य शादी समारोह में शामिल होते हुए निवर्तमान पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल का आज दिनभर तूफानी दौरा चलता रहा ,