मिर्ज़ापुर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष ने मैराथन दौड़ में भाग लेने वालों को पुरुस्कृत किया
मिर्ज़ापुर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित यंग इंडिया मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुचे , दौड़ की शुरुआत सरदार पटेल चौराहा से शुरू हुआ , और इसका समापन सिटी क्लब पर हुआ , आज के मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियों दोनो ने प्रतिभाग किया , बतौर विशिष्ट अतिथि पहुचे निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने प्रथम , द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करते हुए कई और लोगो को सांत्वना पुरस्कार भी दिया , इस मौके पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मैराथन दौड़ को आयोजित करने वाले आयोजकों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए , अपने सम्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती आज प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है , भाजयुमो द्वारा यंग इंडिया रन के तहत रैली दौड़ का आयोजन किया गया , जिसमे युवाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है , इस मैराथन में युवाओं के साथ साथ युवतियों में भी जोश देखा गया , जो देश की अखंडता और सुरक्षा का संदेश देता हैं , इस मौके पर समस्त युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ,