मिर्ज़ापुर नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय डाला छठ शुरू महिलाओं के गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय
मिर्ज़ापुर शहर से लेकर गांव तक नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय डाला छठ शुरू हो गया , ब्रत रहने वाली महिलाओं के गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया , मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में आस्था का महापर्व डाला छठ नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय आस्था का पर्व शुरू हो गया , ब्रत रहने वाली महिलाओं ने शुद्धता के साथ चावल , चने की दाल , लौकी की सब्जी तैयार कर भगवान सूर्य को जल देने के बाद इसका भोग लगाया , छठ मइया के गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया , भगवान भाष्कर की आराधना का महापर्व डाला छठ जिन घरों में व्रत हो रहा है , उन घरों में दीपावली के बाद से प्याज लहसून आदि का प्रयोग बंद कर दिया जाता है , इसके साथ ही 36 घंटे का निराजल ब्रत की शुरूआत हो गयी ,