मिर्ज़ापुर नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचलन का हुआ आयोजन
मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया , बाल पथ संचलन शिशु मंदिर नार घाट से प्रारंभ होकर त्रिमुहानी , धूंधी कटरा, पानदरी चौराहा पुरानी अंझही होते हुए नार घाट शिशु मंदिर प्रांगण में समापन हुआ , बाल पथ संचलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न शाखाओं से आए सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया , बाल पथ संचलन को दिशा निर्देश प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी मुख्य वक्ता की भूमिका अदा की , प्रांत प्रचारक ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में बाल स्वयंसेवकों की भूमिका अहम है , समाज में नवजागरण चेतना से समाज में जागृत कर प्रदेश और राष्ट्र में अपने देश को प्रथम पायदान पर पहुंचाना यह हमारा परम कर्तव्य है , कार्यक्रम की कड़ी में बाल स्वयंसेवकों द्वारा संघात्मक बैंड बाजे और वाद्य यंत्रों की तरंग ध्वनि से क्षेत्र गुंजायमान रहा , कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने भारत माता के जयकारे के साथ गगनचुंबी नारे लगाए गए ,