मिर्ज़ापुर नगर में ताबड़तोड़ लोकार्पण पर लोकार्पण शिलान्यास पर शिलान्यास कौन है वो विकास पुरुष
मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ विकास की गंगा बहाने वाले नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जिस तरह से नगर में लोकार्पण पर लोकार्पण , शिलान्यास पर शिलान्यास कर आम जनमानस से जुड़ी हर समस्या का समाधान कर उनके द्वार तक पहुचा रहे है , विरोधी खेमे में उनके विकास कार्य को देख हड़कम्प मचा हुआ है , नगर का हर व्यक्ति ऐसे विकास पुरुष को नमन कर हर गली मोहल्लों में स्वागत कर तहेदिल से शुक्रिया अदा कर सम्मानित कर रही है , आज नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने फतहा वार्ड बिसुन्दरपुर मे देवानंद बिन्द के मकान से लेकर विजय कुमार के मकान तक 95 मीटर नवनिर्मित साइडवाल व इंटरलाकिंग सड़क के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया , फतहा वार्ड के लोगो ने नपाध्यक्ष के क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वार्ड में सड़क निर्माण की मांग किया था , जनहित के लिए वार्ड में विकास कार्य को गम्भीरता से लेते हुए , अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया था , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के द्वारा सड़क के निर्माण कार्य को पूरा कराने पर स्थानीय लोगो मे खुशी देखा गया , लोकार्पण के दौरान नपाध्यक्ष ने कहा कि जनता की मांग पर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य कराया गया है , सड़क बनने से अब राहगीरों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा , आने जाने वाले आमजन को अच्छे सड़क से राहत मिलेगी , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में उत्तर-प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है , प्रदेश में तेजी के साथ कई एक्सप्रेस-वे पुल-पुलिया सड़को का निर्माण कराया गया है , इस मौके पर सभासद विजय यादव , महेश गुप्ता , राम सिंह , सहित भारी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद रहे ,