मिर्ज़ापुर नगर पालिका ने टैक्स न जमा करने वालो का जारी किया लिस्ट करेगी कुर्की
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद का सालों से टैक्स न जमा करने वालो का आज अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश से बड़े बकायदारों का लिस्ट जारी करते हुए कहा गया कि टैक्स जमा करे नही तो कुर्की की कार्यवाही जल्द किया जाएगा , नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर के अंतर्गत आने वाले मकानों का गृहकर-जलकर न जमा करने वालो पर पालिका ने अपनी नजर अब टेढ़ी कर ली है , अब इन बड़े बकायेदारों के खिलाफ पालिका एक्शन लेने जा रही है , पालिका के कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव ने कहा है की पालिका क्षेत्र में 78 बड़े बकायेदार ऐसे है जिन्होंने कई सालो से टैक्स नही जमा किया है , इन भवन स्वामियों को कई बार पत्राचार एवं नोटिस दी गई , इसके साथ ही पालिका के राजस्व निरीक्षक एवं कर समाहर्ता द्वारा बराबर इनसे संपर्क कर बकाए धनराशि जमा करने को कहा गया लेकिन इन भवन स्वामियों द्वारा अभी तक बकाए धनराशि को पालिका कोष में जमा नही किया गया , अब इन भवन स्वामियों पर नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 168,169,170,171 के प्रविधानो अंतर्गत भवन की कुर्की की जायेगी , जिसके लिए पालिका प्रशासन द्वारा तैयारिया पूरी कर ली गई हैं , इस मौके पर ईओ अंगद गुप्ता ने कहा है की 78 बड़े बकायेदारो की सूची बनाई गई है , ये भवन स्वामी कई सालो से कर नही जमा कर रहे है , जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है , पालिका द्वारा अब इन बड़े बकायेदारों के कर पर दस प्रतिशत का सरचार्ज भी लगाया जाएगा , कर वसूली के लिए नियत तिथि पर पांच बड़े बकायेदार जिसमे श्रीमती चंद्रावती देवी निवासी चौबेटोला-बकाया 756240 , लक्खी प्रसाद पुत्र रामनिवास निवासी गोसाई टोला-बकाया 361200 , सचिन,मनीष,रजनीश पुत्र कैलाशनाथ निवासी स्वामी दयानंद मार्ग बकाया 341400 , लक्ष्मण दत्त मिश्रा निवासी विंध्यवासिनी कालोनी बकाया 299560 , पुनवासी देवी पत्नी रामचरण निवासी जांगीरोड बकाया 274180 , के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जायेगी , कुर्की की इस कार्यवाही से बचने के लिए भवन स्वामियों को तत्काल बकाए कर को पालिका कोष में जमा कर सकते है ,