मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में जुआ खेलते 16 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 16 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मौके से 11995 रुपया नगद व ताश के पत्ते बरामद किया , थाना कोतवाली शहर प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ क्षेत्र मे भ्रमण कर रहे थे , कि तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जुआ के फड़ पर पहुचकर 16 अभियुक्त 1- राजेन्द्र , 2.मुन्नू लाल 3. महेश यादव , 4. रवि , 5. कुलदीप सिंह , 6. रोहित कसेरा , 7. वीरू गुप्ता , 8. मनोज कसेरा , 9. सचिन कुमार , 10. जाहिद अहमद , 11. विनय सोनी , 12. मोहम्मद अन्सारी , 13. बाबू लाल , 14. लालू , 15.मठल्लू , 16. फिरोज को गिरफ्तार कर जमातलाशी में 11995 रुपया नगद व ताश के पत्ते बरामद किया , सभी को जुआ अधिनियम का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है ,