मिर्ज़ापुर नगर के बेलतर स्थित पंचमुखी महादेव का हुआ भव्य श्रृंगार हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
मिर्ज़ापुर नगर के बेलतर में स्थित पंचमुखी महादेव के मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीती रात भव्य श्रृंगार व पूजा पाठ हजारों भक्तों द्वारा किया , मंदिर को खूबसूरत लाइटिंग से सजाया गया था , प्रत्येक वर्ष के बावन दुआदसी के अवसर पर भगवान पंचमुखी महादेव का श्रृंगार किया जाता रहा है भक्ति कलाकारों द्वारा अपने भजन गीतों को गाकर पूरा भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया जाता है , देवी जागरण के इस प्रोग्राम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहते है , दर्शन करने आने वाले भक्तों को मंदिर व्यवस्थापक की ओर से प्रसाद में वितरण किया जाता रहा हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया , मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पंडित भुनेस्वर तिवारी संयोजक गोपाल जी मिश्रा द्वारा बताया गया कि महादेव का सिंगार उनके बाबा के जमाने से होता चला आ रहा है , पूरे मोहल्ले के आमजन के सहयोग से भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार होता है , कार्यक्रम में सभासद टीटू यादव , श्याम जी गुप्ता , मिलन तिवारी , अमरनाथ मिश्रा संदीप उमर अशोक गुप्ता , प्रतीक पांडेय , प्रशांत पांडेय ध्रुव अग्रवाल , विवेक खण्डेवाल के साथ काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे ,