मिर्ज़ापुर नगर के पथरहिया में उचक्कों ने बाइक पर बैठ जा रही महिला के गले से उड़ाई सोने की चैन
मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट के सामने कल बीते शाम सरेआम उचक्कों ने बाइक पर बैठकर अपने पति के साथ घर जा रही महिला के गले से सोने की चैन उड़ाकर उचक्के फरार हो गए , मिली जानकारी के अनुसार मुंहकुंचवां के रहने वाले प्रकाश शुक्ला बुधवार की सायं अपनी पत्नी अर्चना शुक्ल के साथ बाइक से रेलवे ओवरब्रिज होते हुए अपने घर में मुंहकुंचवां की ओर जा रहे थे , जब वह रेलवे स्टेशन से 100 मीटर आगे कमिश्नर आवास की ओर बढ़े तभी बाइक सवार दो युवकों ने चलती बाइक पर उनकी पत्नी के गले से सोने की चैन खींचकर फरार हो गए , पीड़ित ने शोर मचाया लेकिन उचक्के भाग निकले , चैन खिंचते समय बाइक अनियन्त्रित होकर गिरने से अर्चना शुक्ल घायल हो गई , प्रकाश शुक्ला ने इस घटना की जानकारी चौकी इंचार्ज मंडी समिति को लिखित रूप से उपलब्ध करा दिया है , तो वही चौकी इंचार्ज ने जल्दी ही इस घटना का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है ,