मिर्ज़ापुर नगर के नकहरा में प्रजापति समाज द्वारा आयोजित सत्संग भण्डारे में पहुँचे पालिका अध्यक्ष
मिर्ज़ापुर नगर के नकहरा में प्रजापति समाज द्वारा आयोजित सत्संग एवं भण्डारे में आज नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने दल बल के साथ पहुचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया , प्रजापति समाज द्वारा लौरिया नकहरा में बाबा मिश्री लाल कुटीया में आज से दो दिवसीय सत्संग और भण्डारे का अयोजन किया गया , जहा कैमूर भभुआ बिहार के रहने वाले गुरुदेव संजय सरदार महाराज ने हरि कथा सुना रहे है , जिसमे में आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाएं कथा सुनने के लिए पहुच रही है , मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल भी अपने तमाम साथियों के साथ आज भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया , पालिका अध्यक्ष के पहुचने पर कमेटी के सदस्यों द्वारा उनको मोमेन्टो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया , पालिकाध्यक्ष ने साथ हरिकथा में प्रीतम केशरवानी , राजेश अग्रवाल , राजेन्द्र प्रजापति , नंदलाल प्रजापति के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,