मिर्ज़ापुर धौरूपुर रिलायंस पेट्रोल पम्प उत्सव पर डीजल रेट में मार्केट से 1 रुपये कम का धमाका ऑफर
मिर्ज़ापुर धौरूपुर रिलायंस बी पी मोबीलिटी लिमिटेड , रिलायंस पेट्रोल पम्प पर कम्पनी द्वारा हिन्दू नव वर्ष नवरात्र व रमजान महीने के शुभ अवसर पर पम्प उस्तव नाम से एक जश्न मना रही है , जिसमे कंपनी ने अपने पेट्रोल पम्प पर धमाका ऑफर देते हुए , डीजल लेने वालो को मार्केट से 1 रुपये प्रति लीटर कम रेट पर डीजल देने का निर्णय किया है , ये योजना आज आधी रात से लागू हो जाएगी , धौरूपुर धौरूपुर वाराणसी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के डायरेक्टर हरी शंकर मोटवानी ने धमाका ऑफर के बारे में बताया कि कम्पनी द्वारा हिन्दू नव वर्ष नवरात्र व रमजान महीने जैसे शुभ अवसर पर कम्पनी पम्प उस्तव का जश्न मना रही है , उत्सव के उपलक्ष्य मे हमारे रिलायंस पेट्रोल पम्प धौरूपुर पर डीजल बाजार रेट से 1/ प्रति लीटर कम पर मिलेगा ,