मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र में भारी मात्रा में यूरिया से बने अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र से आज पुलिस ने भारी मात्रा में यूरिया से बने अवैध शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब और यूरिया को बरामद कर दोनो तस्करों को जेल भेज दिया , पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ कच्ची देशी शराब बनाने वाले ठिकाने पर दबिश देकर 1. पिन्टू उर्फ सुजीत पुत्र धर्मू 2.राजन पुत्र धर्मू निवासीगण ग्राम खजुरी थाना लालगंज को गिरफ्तार किया , मौके से 80 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब, 02 किग्रा यूरिया सहित एक मोटरसाइकिल को बरामद किया , दोनो तस्करों पर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,