मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र में बकाया वसूली करने गए अवर अभियंता के साथ दुर्व्यवहार मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के उपकेंद्र गुलालपुर के अवर अभियंता बिजली बिल वसूल करने गए अवर अभियंता के साथ कुछ कुछ लोगो द्वारा मारपीट किया गया, सरकारी अभिलेखों को फाड़ दिया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना लालगंज पर अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र गुलालपुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम पुरानीपुर में अपने टीम के साथ सरकारी कार्य करने गए थे, इस दौरान राम सागर पुत्र लाल बहादुर निवासी पुरानीपुर थाना लालगंज सहित परिवार के अन्य लोगो द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया था, जिसके संबंध में थाना लालगंज पर धारा 132/121(1)/221/351(2)/191(2)/126(2)/352 बीएनएस पंजीकृत कर लिया था, आज पुलिस ने 1.रामसागर पुत्र स्व0बहादुर प्रसाद, 2.गणेश पुत्र रामसागर, 3.ओमप्रकाश पुत्र मुन्नीलाल निवासीगण पुरानीपुर थाना लालगंज को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए तीनो आरोपियों को भेज दिया ,