मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ पर नियुक्त महिला आरक्षी ने सिपाही पर छेड़छाड़ का जो आरोप लगाया था जांच में निकला फर्जी
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ पर नियुक्त एक महिला आरक्षी ने थाने पर ही तैनात एक सिपाही के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाकर पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हडक़म्प मच गया था, जिसकी जांच करने अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह थाना राजगढ़ पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच किया तो आरोप पूरी तरह से फर्जी निकला , अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह द्वारा बताया गया कि महिला सिपाही द्वारा लगाए गए आरोप जांच में असत्य व निराधार मिले , मामले की जांच कराई गईं तो जांच में पता चला कि रात को दबिश के लिऐ महिला सिपाही को जगाने के लिए सिपाही गया था, महिला सिपाही द्वारा अपने रूम का दरवाजा नही खोला गया, महिला सिपाही द्वारा ड्युटी से मना किया गया , महिला आरक्षी को कॉल किया गया जिसके द्वारा कॉल भी रिसीव नही की गई, इसी दौरान वहां पर निवासित अन्य दो और लोग मौके पर आ गए थे, जोकि सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट दिखाई दे रहा है ,महिला आरक्षी को ड्यूटी के लिए बुलाए जाने के उपरान्त उपस्थित नही होने पर थाना राजगढ़ पर रपट अंकित की गई है , महिला आरक्षी द्वारा सहकर्मी पर लगाए गए आरोप असत्य एवं निराधार है, महिला आरक्षी के विरुद्ध जांचोपरान्त नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ,