मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र से 34 गोवंश पशुओ के साथ चार गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र से आज पुलिस टीम ने 34 गोवंश पशुओ के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगंल के रास्ते 34 गोवंशो को लेकर जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया , जिसमे 1.सुद्धू पुत्र स्व0 सोम्मर निवासी बजाहुर थाना अहरौरा , 2. संजय कुमार पुत्र स्व0 छोटे लाल निवासी जौगढ़ थाना चुनार 3.हरिशंकर पुत्र स्व0 मितई निवासी शक्तेशगढ रेक्शहवा पहडी थाना चुनार , 4.उमाशंकर पुत्र जीउत राम निवासी खटखरिया थाना राजगढ़ सभी के खिलाफ थाना राजगढ़ पर धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ,