मिर्ज़ापुर थाना चुनार व मड़िहान क्षेत्र से दुष्कर्म करने के आरोप में दो गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र से पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया , तो वही थाना मड़िहान पुलिस ने भी एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार पर बीते दिनों एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक लड़की का घर से कहीं चले जाने के सम्बंध में तहरीर दी थी , पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से अभियुक्त रामू कठेरिया पुत्र महेन्द्र निवासी कलानी थाना गंज डुंडवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर धारा 363, 366, 376 भादवि व 3/4 पॉक्सो में कार्यवाही करते हुए जेल भेजा , तो वही थाना मड़िहान पर एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दुष्कर्म के मामले में लिखित तहरीर दी थी , पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अभियुक्त परशराम शर्मा पुत्र बनवारी लाल निवासी सहाड़ी खरेली थाना बहुतु कला देवी धौलागढ़ जनपद अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,