मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र में 25 हजार के ईनामिया सहित 03 पशु तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र में आज पुलिस ने 25 हजार के एक ईनामिया सहित 03 पशु तस्कर को चार पशुओं के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग कर रहे थे , तभी एक संदिग्ध पिकअप UP 64 BT 6917 वाहन को रोककर चेक किया गया , तो वाहन में से चार पशुओ को बरामद करते हुए उसमें सवार तीन लोगो को हिरासत में ले लिया , जिसमे पशु तस्कर लवकुश यादव उर्फ रमेशचन्द्र जो 25 हजार का ईनामिया भी पकड़ा गया , साथ ही जितेन्द्र कुमार व संजीव कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए तीनो आरोपियो को जेल भेजा गया ,