मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में जुआ खेल रहे सात जुआरी गिरफ्तार 14510 रुपये फड़ से बरामद
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र से पुलिस ने जुआ खेलते सात जुआरियो को गिरफ्तार कर मालफड़ से 14510 रुपये बरामद किये , पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जुआ खेल रहे फड़ पर छापेमारी कर 07 जुआरी 1.महेश यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी मछली का पुल थाना कोतवाली शहर, 2. आशुतोष साहु पुत्र पप्पू साहु निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा, 3. श्याम छुनछुवाला पुत्र सुधीर छुनछुनवाला निवासी धुन्धी कटरा थाना कोतवाली शहर, 4. सतीश केशरवानी पुत्र दुर्गा प्रसाद केशरवानी निवासी मुकेरी बाजार थाना कोतवाली कटरा, 5. विनोद जायसवाल पुत्र कृष्ण मुरारी जायसवाल निवासी भैसहिया टोला थाना कोतवाली कटरा, 6. दीपक जायसवाल पुत्र रमेश चन्द्र जायसवाल निवासी जंगीरोड़ थाना कोतवाली कटरा, 7. सचिन केशरवानी पुत्र मिल्लन केशरवानी निवासी तुलसी चौक थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार कर लिया , पुलिस ने मौके मालफड़ से 14510/- रूपये व 104 ताश का पत्ता बरामद किया , पुलिस ने धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की,