मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के भलदरिया दरी में बहे व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद किया
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के भलदरिया दरी बैजू बाबा तपोभूमि में बहे व्यक्ति के शव को पुलिस ने स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की मदद से बरामद कर लिया ,हम आपको बता दे कि आज मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के भलदरिया दरी बैजू बाबा तपोभूमि में वाराणसी के भेलूपुर से पिकनिक मनाने के लिए 6 सैलानी बह गए थे, ये सभी झरने के पास एक चट्टान के पास झरने में नहा रहे थे, की अचानक झरने में पानी बढ़ने के कारण 6वो सैलानी पानी मे बह गए, पांच लोगो को किसी तरह से बचा लिया गया था, बहे एक व्यक्ति की पुलिस स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम की मदद से तलाश करते हुए, आनन्द गुप्ता पुत्र स्व0 बनारसी लाल निवासी सोनारपुरा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब-60 वर्ष, के शव को बरामद कर लिया, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ,