मिर्ज़ापुर डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर OHE तार टूट कर गिरने से ट्रैक पर खड़ी रही ट्रेनें
मिर्ज़ापुर डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात डाउन लाइन पर OHE तार टूट कर गिर जाने की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेन करीब 4 घंटे तक ट्रैक पर जहा तहा खड़ी हो गयी, डाउन लाइन पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया, बताया गया कि 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस के गुजरते समय ट्रेन का पेटोंग्राफ ओएचई तार में फस जाने पर तार टूट गया, तार टूटने की जानकारी मिलते ही प्रयागराज से रेलवे टीआरडी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियो की टीम पहुंचकर तार को ठीक करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया , ट्रेन में सवार यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया,