मिर्ज़ापुर जिगना थाना प्रभारी सहित 06 लोगो पर कोर्ट ने एफआईआर दर्ज़ करने का दिया आदेश
मिर्ज़ापुर जिगना थाना प्रभारी सहित 06 लोगो के विरूद्ध न्यायालय ने एफआईआर दर्ज़ करने का आदेश दिया, न्यायालय ने थाना प्रभारी शैलेश राय, एसआई सुभाष यादव समेत 06 लोगों पर एफआईआर दर्ज़ करने का दिया आदेश, थाना प्रभारी शैलेश राय पर अवैध रुप से जमीन कब्ज़ा कराने का आरोप में अदालत ने ये निर्देश जारी किया है, पीड़ित सभा शंकर दुबे द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर जिगना थाना प्रभारी शैलेश राय हल्का दरोगा सहित छः लोग पीड़ीत के घर में घुसकर की मारपीट व तोड़फोड़ की, पीड़ीत का आरोप है कि थाना प्रभारी ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया, पीड़ीत सभा शंकर दुबे के अधिवक्ता विष्णु सागर पांडेय ने जिसको लेकर न्यायालय में वाद दाखिल कर थाना प्रभारी सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज़ कर विवेचना कराए जाने मांग किया था,