मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र से 2 लाख के गांजा के साथ चार तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र से आज पुलिस ने 2 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ चार तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा सप्लाई करने में स्तेमाल होने वाली तीन मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने सीज कर दिया , क्षेत्राधिकारी लालगंज दीक्षान्त राज के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है , बताया गया कि थाना जिगना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि थाना जिगना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा गांजा क्रय-विक्रय किया जा रहा है , सूचना के आधार पर थाना जिगना पुलिस दबिश देकर 1.दीपक कुमार बिन्द , शिवराजपुर थाना जिगना उम्र करीब-24 वर्ष , 2.सचिन उर्फ अखिलेश , अरंगी सरपत्ती थाना विन्ध्याचल उम्र करीब-19 वर्ष , 3.पवन यादव , परमानपुर थाना जिगना उम्र करीब-26 वर्ष , 4.ओम प्रकाश यादव , अरंगी सरपत्ती थाना विन्ध्याचल उम्र करीब-19 वर्ष ,को गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान उनके कब्जे से छः बण्डलों में 14.450 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया , जिसकी अनुमानित कीमत पुलिस द्वारा 2 लाख रुपये बताया गया , साथ ही गांजा तस्करी करने में इस्तेमाल की जा रही तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया , पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि गांजा लाकर मिर्ज़ापुर व आस-पास के जनपदों में मोटरसाइकिलों से बिक्री करने का काम करते है , जो बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा गांजा उपलब्ध कराया जाता है ,