मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र के हरगढ़ गांव में दुकान के टिन शेड में उतरा करंट उसकी चपेट में आने से युवक की मौत
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के हरगढ़ गांव में आज सुबह कबाड़ की एक दुकान में लगे टिन शेड में आ रहे करंट की चपेट में आने से काम करने वाले युवक की मौत हो गयी, बताया गया कि प्रतिदिन की तरह युवक आज सुबह भी दुकान पर काम करने पहुंचा था, दुकान ऊपर लगे टिन शेड में बारिश की वजह से कही से करंट प्रवाहित हो रहा था, युवक उसकी चपेट में आ कर झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे इलाज के लिए विजयपुर सर्रोई के पीएचसी ले जाया गया, जहा डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया,