मिर्ज़ापुर जमालपुर पुलिस ने मारपीट करने वाले पांच अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जमालपुर क्षेत्र ने मारपीट करने वाले पांच अभियुक्त को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना जमालपुर पर बीते दिनों दिनेश गुप्ता पुत्र लल्लू गुप्ता निवासी गोपालपुर थाना जमालपुर द्वारा नामजद एवं कुछ अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध एक राय होकर मारपीट करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर पर धारा 147 ,323, 327, 504, 506, भा0द0वि0 पंजीकृत कर पुलिस कार्यवाही करते हुए आज अभियुक्त 1. अजय कुमार पुत्र सुभाष प्रसाद निवासी भभौरा थाना जमालपुर , 2.गोपी वियार पुत्र स्व0 रामवृक्ष वियार ,
3.वरूण यादव पुत्र राजेश यादव 4.अमन वियार पुत्र महंगू , 5.मनोहर वियार पुत्र चेखुरी ग्राम उसरौरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियो को जेल भेजा ,