मिर्ज़ापुर जमालपुर क्षेत्र में चोरी की स्कार्पियो गाड़ी व अवैध तमंचा के साथ एक गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जमालपुर क्षेत्र से पुलिस ने चोरी की स्कार्पियो गाड़ी व तमंचा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस ने जिस चोरी की स्कार्पियो गाड़ी के साथ युवक को गिरफ्तार किया है, वह गाड़ी थाना जमालपुर क्षेत्र के रहने वाले संजीव सिंह पुत्र रामनम सिंह की 20 मई 2024 को चोरी हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में संजीव सिंह ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था , थाना जमालपुर पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना के आधार पर जफरापुरा पेट्रोल पम्प के पास वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त अभिनव कुमार उर्फ शनी सिंह पुत्र अशोक सिंह ग्राम पिपरा थाना कुटुम्बा जनपद औरंगाबाद, बिहार को चोरी की स्कार्पियो गाड़ी व उसके पास से 315 बोर का तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया , पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा ,