मिर्ज़ापुर जमालपुर क्षेत्र के मनऊर के हर जर्जर सड़क पर अन्न दाता मंच ने फहराया तिरंगा
मिर्ज़ापुर जमालपुर क्षेत्र के मनऊर के हर जर्जर सड़क पर अन्न दाता मंच ने फहराया तिरंगा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अन्न दाता मंच द्वारा जमालपुर में मुराहु सिंह इंटर कालेज मनउर के सामने से गुजरने वाले जर्जर संपर्क मार्ग पर तिरंगा फहराते हुए राष्ट्र गान गाया , तिरंगा फहराने के बाद अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व पर हमें महलों के साथ-साथ झोपड़ी को भी देखना पड़ेगा , हाइवे के साथ ग्रामीण जर्जर सड़कों को भी देखना पड़ेगा , बहुत सारे लोग अभी भी मिट्टी के घरों में रहने के लिए मजबूर हैं , शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क , बिजली , पानी , सिंचाई आदि मूलभूत सुविधाओं पर तोड़ा और ध्यान देने की जरूरत है , तिरंगा फहराने वालों में चौधरी रमेश सिंह सहित रामशरन सिंह , राजन सिंह , सुरेंद्र सिंह , चंद्र भुषण सिंह , राम अवध , लक्ष्मी , सुनिता के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ,