मिर्ज़ापुर जमालपुर क्षेत्र के गढ़ई नदी पर निर्माणाधीन पुल ढलाई करते समय गिरा दो मजदूर दब कर घायल
मिर्ज़ापुर थाना जमालपुर क्षेत्र के करजी गांव के पास गढ़ई नदी पर करोङो की लागत से बनाया जा रहा निर्माणाधीन पुल की सेंटरिंग गुरुवार व शुक्रवार की रात भरभरा कर गिर गया, जिसमे दो मजदूरों घायल हो गए, जिनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया, बताया गया कि घटना के समय पुल की ढलाई हो रही थी, करीब दो दर्जन से अधिक मजदूर काम में लगे थे ,