मिर्ज़ापुर जनपद से फरार चल रहे कई वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे छः वारंटियों को आज जनपद के अलग अलग थानों की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने वारण्टी बिन्दु सोनकर पुत्र स्व0 बिहारी सोनकर निवासी बरौधा कचार थाना कोतवाली कटरा को उसके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना चुनार पुलिस ने भी वारण्टी अशोक पुत्र रामदेव निवासी शिल्पी थाना चुनार को गिरफ्तार किया , थाना कोतवाली देहात पुलिस ने फरार वारण्टी चन्दन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी अर्जुनपुर थाना कोतवाली देहात को घर से गिरफ्तार किया , थाना जमालपुर पुलिस ने दो फरार वारण्टी 1. दीपक पुत्र विक्रमा निवासी ककरही थाना जमालपुर , 2. सोलई पुत्र मेवा नि0 रेरूपुर थाना जमालपुर को गिरफ्तार किया , तो थाना पड़री पुलिस ने वारण्टी चतुर्भुज पुत्र स्व0फफ्कड़ बिन्द निवासी रानीचौकिया थाना पड़री को घर से गिरफ्तार किया , पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी फरार वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया ,