मिर्ज़ापुर जनपद में शुरू इन्टर में 2901 और हाईस्कूल के 3158 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
मिर्ज़ापुर जनपद में आज से शुरू हुए इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में इंटरमीडिएट के 2897 के रेगुलर छात्र और प्राइवेट के चार परीक्षार्थी आज परीक्षा में अनुपस्थित रहे , तो वही हाईस्कूल के परीक्षा में 3155 और प्राइवेट के 03 परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा को छिड़ अनुपस्थित रहे , ये जानकारी देते हुए , जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इण्टर मीडियट में रेगुलर के कुल 2897 एवं प्राइवेट के चार परीक्षार्थी तथा हाईस्कूल में रेगुलर के कुल 3155 व प्राइवेट के 03 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें , अगर जिला विद्यालय निरीक्षक के बताए आकड़ो को जोड़कर देखा जाए तो इंटरमीडिएट में 2901 और हाईस्कूल के 3158 परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा में अनुपस्थित रहे , तो वही अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने भ्रमण कर हाईस्कूल व इण्टरमीडियट का परीक्षा केंद्रों का परीक्षा के दौरान निरीक्षण करते रहे ,