मिर्ज़ापुर जनपद में लोगो ने अपने घर के छत से देखा सूर्य ग्रहण 01 घण्टा 13 मिनट रहा असर
मिर्ज़ापुर जनपद सहित पूरे प्रदेश में दिखा सूर्य ग्रहण , जनपद के लोगो ने अपने घर के छत से सूर्य ग्रहण देखा , आज शाम 04 बजकर 28 मिनट पर सूर्य ग्रहण शुरू हुआ , जो शाम 5 बजकर 30 मिनट पर सूर्यास्त के साथ ग्रहण समाप्त हुआ , लगभग 1 घण्टा 13 मिनट तक सूर्य ग्रहण का असर देखने को मिला , सूर्य ग्रहण के दौरान सभी मंदिर के कपाट बन्द रहे , लोग दान पुनः करते देखे गए ,