मिर्ज़ापुर जनपद में फरार पांच वारण्टी गिरफ्तार 29 का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में किया गया चालान
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे पांच वारंटियों को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 29 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता B.N.S.S. 170/126/135 में चालान किया , मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चार फरार वारण्टी 1, श्रीनाथ बिन्द पुत्र पन्नालाल बिन्द, 2. शोमनाथ बिन्द पुत्र पन्नालाल बिन्द, 3. चन्द्रिका बिन्द पुत्र पन्नालाल बिन्द निवासी लेढू थाना कोतवाली देहात घर से गिरफ्तार किया गया, तो थाना मड़िहान पुलिस भी फरार एक वारण्टी रामजी पाल पुत्र पूर्णमासी पाल निवासी मालपुर थाना मड़िहान को उनके घर से गिरफ्तार किया गया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने 29 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता B.N.S.S. 170/126/135 में चालान किया, थाना कोतवाली कटरा में 04, थाना विन्ध्याचल में 01, थाना कोतवाली देहात में 04, थाना चिल्ह में 05, थाना चुनार में 03, थाना जमालपुर में 02, थाना मड़िहान में 05, थाना लालगंज में 04 और थाना हलिया में 01 व्यक्ति का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता B.N.S.S. 170/126/135 में चालान किया गया ,