मिर्ज़ापुर जनपद में फरार तीन वारण्टी गिरफ्तार 30 का किया गया भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में चालान
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे तीन वारंटियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता B.N.S.S. 170/126/135 में 30 व्यक्तियों का चालान किया , मिली जानकारी के अनुसार थाना जमालपुर पुलिस द्वारा एक फरार एक वारण्टी बम्बईया पुत्र लल्लू बियार निवासी सहेवा थाना जमालपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया , तो वही थाना मड़िहान पुलिस ने भी दो फरार वारण्टी 1. दिनेश सिंह पटेल पुत्र मिश्रीलाल निवासी हसरा थाना मड़िहान, व 2.बाबूलाल कोल पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी खचहा थाना मड़िहान को घर से गिरफ्तार किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने 30 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता B.N.S.S. 170/126/135 में चालान किया, थाना कोतवाली देहात में 07, थाना कोतवाली कटरा में 06, थाना चील्ह में 01, थाना कछवां में 02, थाना अदलहाट में 06, थाना जमालपुर में 01, थाना राजगढ़ में 03, थाना लालगंज में 02, थाना ड्रमण्डगंज में 02 व्यक्ति का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता B.N.S.S. 170/126/135 में चालान किया गया ,