मिर्ज़ापुर जनपद में फरार चल रहे चार वारण्टी गिरफ्तार 22 का किया गया B.N.S.S. में चालान
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे 04 वारंटियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने B.N.S.S. 170/126/135 में 22 व्यक्तियों का चालान किया , जानकारी के अनुसार थाना चुनार पुलिस ने फरार एक वारण्टी राजेश कुमार राजभर पुत्र महेन्द्र प्रसाद राजभर निवासी दयालपुर थाना चुनार को घर से गिरफ्तार किया, थाना ड्रमण्डगंज पुलिस ने दो फरार वारण्टी 1. बन्धु पुत्र त्रिवेणी व 2. तेरसु पुत्र रमई निवासीगण देवरी थाना ड्रमण्डगंज को गिरफ्तार किया , इसी तरह से थाना कोतवाली देहात पुलिस ने वारंटी राजू पहलवान उर्फ राजू बिन्द पुत्र रामचनदर बिन्द निवासी इटवा थाना कोतवाली देहात को घर से गिरफ्तार किया , पुलिस ने गिरफ्तार सभी वारंटियों को अदालत में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने 22 व्यक्तियों का B.N.S.S. 170/126/135 में चालान किया, थाना कोतवाली कटरा में 01, थाना विन्ध्याचल में 02, थाना चिल्ह में 04, थाना पड़री में 03, थाना हलिया में 01, थाना जिगना में 03, थाना अदलहाट में 06, थाना जमालपुर में 02 व्यक्ति का B.N.S.S. 170/126/135 में चालान किया गया ,