मिर्ज़ापुर जनपद में देशी शराब माफियाओं के खिलाफ चला बड़ा अभियान भारी मात्रा में लहन नष्ट
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में देशी शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया गया एक बड़ा अभियान जिसमे भारी मात्रा में देशी शराब के साथ पुलिस और आबकारी विभाग टीम ने लहन और भट्टी को नष्ट किया , बताया गया कि आबकारी आयुक्त के आदेशा पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में अवैध शराब व्यापार के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अलग अलग टीमों का गठन कर संयुक्त टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर दबिश दिया गया , गठित टीम में 1-जॉइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार स्थित किसान मार्का ईंट भट्ठे पर दबिश दी गई , तो वही क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में निशा सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन एस0के0 शुक्ला के साथ स्टाफ व थाना प्रभारी लालगंज की संयुक्त टीम द्वारा थाना लालगंज अंतर्गत खजुरी कालोनी कंजड़ बस्ती , खजुरी जंगल तथा दुबार कलां की सोनकर बस्ती में दबिश दी गयी , तो वही आबकारी निरीक्षक व स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमान पड़रा में दबिश दी गयी , सभी जगहों पर हुई कार्रवाई में लगभग 400 कि0ग्रा0 लहन महुवा , 07 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया , ईंट भट्ठे से 710 लीटर कच्ची शराब बराबद कर 04 व्यक्तियोँ को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ,