मिर्ज़ापुर जनपद में अपराधियो के खिलाफ चल रहे अभियान में आज भी 79 लोग गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश से जनपद में अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये 48 घण्टे के विशेष अभियान में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 79 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद में 21 व 22 दिसम्बर को अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये अभियान में वारण्टी/वांछित/पुरस्कार घोषित/प्रिवेंटिव के कुल 79 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी , कोतवाली शहर क्षेत्र से 5 गिरफ्तार , कोतवाली कटरा क्षेत्र से 9 , थाना विन्ध्याचल से 2 , कोतवाली देहात क्षेत्र से 9 , थाना चील्ह से 1 , कछवां से 1 , पड़री से 10 , थाना लालगंज क्षेत्र से 2 , हलिया से 4 , तो वही जिगना से 8 , सन्तनगर से 2 , ड्रमण्डगंज से 2 , चुनार से एक , अदलहाट से 3 , जमालपुर क्षेत्र से 14 , थाना अहरौरा से 2 , थाना मड़िहान क्षेत्र से 3 , तो वही राजगढ़ से एक जनपद में कुल 79 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ,