मिर्ज़ापुर जनपद में 20 फरवरी से टीबी मरीजों का चिन्हांकन का चलेगा अभियान
मिर्जापुर जनपद में क्षय टीबी रोगियों को चिन्हित करने के लिए 20 फरवरी से अभियान चलाया जाएगा , दो चरणों में 5 मार्च तक चलेगा , यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी व नोडल अधिकारी ने विवेकानन्द सभागार में बैठक के दौरान डॉक्टर यूएन सिंह ने दी , सीएमओ ने बताया कि इस बार आरबीएसके की टीम साथ में आ जाने से पूरे अभियान को मजबूती मिलेगी , जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि पहला चरण 20 से 23 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 24 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा , पहले चरण के दौरान अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय व कारागार में टीबी मरीज खोजे जाएंगे , जबकि दूसरे चरण के दौरान विभाग की टीम जनपद की कुल 20 प्रतिशत आबादी के शहरी एवं ग्रामीण बस्ती तथा हाई रिस्क क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेगी , टीबी मरीज मिलने पर उनका उपचार तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर शुरू कर दिया जायेगा , इसके लिए 145 टीमें गठित की गई हैं , हर टीम में चार सदस्य होगे , अभियान के दौरान टीम मौके पर ही उसका नमूना लेगी , इसके बाद अगले दिन सुबह खाली पेट उसी मरीज के बलगम का दूसरा नमूना भी लिया जाएगा , फिर इस सैंपल की जांच टीबी यूनिट पर होगी , उन्होंने बताया की सरकारी अस्पतालों में यह जांच निशुल्क कराई जाती है , इस अभियान से 2025 तक देश व प्रदेश के अलावा जिले से भी टीबी को खत्म कर सकेगे ,