मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने अलग अलग थानों से फरार चल रहे चार वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से आज फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , थाना कोतवाली देहात पुलिस ने वारंटी राधेश्याम पुत्र गुगई उर्फ मन्नर निवासी बैयाडाड थाना कोतवाली देहात को उसके घर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया , तो वही थाना हलिया पुलिस भी वारंटी साधु उर्फ विजय शंकर पुत्र दयाराम निवासी सिकेटा थाना हलिया को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया , थाना पड़री पुलिस ने दो वारंटी गिरफ्तार किया , रविन्द्र कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी हरूआ थाना पड़री , व सूरजू पुत्र लालवती सिंह निवासी धनही थाना पड़री दोनो को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया ,